जिले के 624 मंदिरो की कमेठी के आदेश जारी करे-कलेक्टर मंदिरो के उचित रखरखाव हेतु बैठक आयोजित

 





जिले के 624 मंदिरो की कमेठी के आदेश जारी करे-कलेक्टर
मंदिरो के उचित रखरखाव हेतु बैठक आयोजित
श्योपुर
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में जिले में स्थित 624 मंदिरो के उचित रखरखाव एवं प्रबंधन हेतु एक बैठक कलेक्टर चंेबर में आज आयोजित की गई। इस बैठक में सभी शासकीय व औकाफ मंदिरो की कमेठी के आदेश जारी करने के निदेश एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारो को दिये। साथ ही वेसिक जानकारी तैयार करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, कराहल श्री विजय यादव, वीसी में विजयपुर एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड, ईपीडब्लयूडी श्री संकल्प गोलिया, तहसीलदार श्योपुर सुश्री रजनी बघेल, करहाल श्री भरत नायक, बडौदा श्री शिवराज मीणा, मानपुर-प्रेमसर श्री राघवेन्द्र कुशवाह,  एवं जिले के तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा जिले के शासकीय मंदिरो की प्रबंधक समिति बनाने के निर्देश दिये गये है। जिसके अनुसार जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र के शा. मंदिरो की कमेटी गठित करें। जिससे मंदिरो का उचित रख-रखाव होगा, साथ ही प्रबंधन व्यवस्था को प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार शासकीय एवं औकाफ मंदिरो की वेसिक जानकारी तैयार करे। साथ ही सभी मंदिरो में प्रभारियो की नियुक्ति की जावे। जिससे मंदिरो की जमीन पर समुचित उपयोग होगा।